फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मारवाड़ी समाज कार्तिक शुक्ल एकादशी (देवउठनी एकादशी) पर श्री श्याम जन्मोत्सव (पाटोत्सव) के पावन अवसर पर एक विशाल एवं भव्य निशान यात्रा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा व उत्साह के साथ सम्पन्न किया। यह यात्रा समाज की प्राचीन संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द, आध्यात्मिक ऊर्जा और जन-जन में भक्ति भाव का संचार करना था। शहर में जब आज के दिन कई कार्यक्रम चल रहे हैं। इस निशान यात्रा को भव्य एवं सफल बनाने में जिला मारवाड़ी सम्मेलन की महिला विंग और मारवाड़ी समाज काशीडीह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह निशान यात्रा श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) से प्रारंभ होकर भव्य शोभायात्रा के रूप में समाज के सैकड़ों श्याम भक्त (प्रतिष्टित सदस्य, महिलाएं, युवा, वरिष्ठजन एवं बच्चे) जय श्री श्याम के जयकारों एवं निशानों के साथ आगे बढ़ते हुए श्री श्री साकची शिव मंदिर तक पहुंचे, जहां श्याम परिवार साकची के पदाधिकारियों ने प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी समाज काशीडीह के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
यात्रा के दौरान श्याम बाबा के अद्भुत भजन डीजे/नगाड़ों के साथ झांकियां यात्रा में पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को निशान चढ़ाने के उपरांत पवित्र प्रसाद दिया गया। आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा, समन्वय एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि यात्रा में शामिल प्रत्येक श्रद्धालु को सुगम, सुरक्षित एवं सकारात्मक अनुभव प्राप्त हो सके। निशान यात्रा के दौरान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अभय सिंह की माताश्री ने भी पूरे परिवार के साथ श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया और श्याम भक्तों का स्वागत किया।
निशान यात्रा में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष मुकेश मित्तल, जिला महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, प्रांतीय संगठन महामंत्री सुरेश सोंथालिया, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री भोला चौधरी एवं विमल अग्रवाल, मारवाड़ी समाज काशीडीह अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला महिला विंग प्रभारी संगीता शर्मा, सचिव स्वाति अग्रवाल, झारखंड प्रांतीय महिला मारवाड़ी सम्मेलन पूर्व अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव, रजनी बंसल, प्रदेश एवं जिला मारवाड़ी सम्मेलन पदाधिकारी किशोर गोलछा, लाला मूनका, मनोज चेतानी, दिलीप गोयल, संजय शर्मा, कैलाश केवलका, लाला जोशी, पंकज छावछरिया, अंकित मोदी, श्याम सुंदर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राज किशोर मोदी, मुरारी लाल गोयल, श्याम गोयल, राजेश अग्रवाल टिक्कू,अशोक खंडेलवाल, नरेश खंडेलवाल, सांवरलाल अग्रवाल, विनोद खंडेलवाल, ललित शर्मा, रतन सहरिया, सुरेश देबुका, ललित गढ़वाल, संजय रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, सीताराम देबुका, महेश छापोलिया, विमल हरूपका, अमित सरायवाला, नवीन अग्रवाल, आनंद चौधरी, अनुराग अग्रवाल, सुंदर नगर शाखा से समाज के सदस्य एवं नारी शक्ति, निर्मल पटवारी, प्रमोद अग्रवाल बंटी, राखी शर्मा, पिंकी सहरिया, रेखा शर्मा, गंगा खेमका, संतोष महेश्वरी, सुनीता अग्रवाल, पुष्पा मूनका, रूपा मूनका, रश्मि अग्रवाल, सुमन शर्मा, नीलम शर्मा, मेनका शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

