अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 45 मिनट तक तड़पता रहा जमशेद











फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के धालभूमगढ़ प्रखंड के जुगिशोल पंचायत अंतर्गत ढोलकी गांव के 60 वर्षीय जमशेद अली की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, घटना उस समय हुई जब वे सुबह साइकिल से मेनकाबेड़ा नेशनल हाईवे चौक के पास जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद जमशेद अली घटनास्थल पर ही तड़पते रहे, लेकिन करीब 45 मिनट तक कोई उन्हें मदद के लिए नहीं आया. अंततः उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद ग्रामीणों ने जमशेद अली के परिजनों को सूचित किया और शव को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा. परिजनों ने बताया कि घटनास्थल पर एक अज्ञात वाहन का नंबर प्लेट गिरा हुआ पाया गया, जिससे वाहन की पहचान की जा सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.