लगभग 18 किलो कॉपर वॉयर जब्त, चोरों ने कबूला टाल संचालक खरीदता है चोरी की रेलवे फीटिंग्स






































फतेह लाइव, रिपोर्टर.
फतेह लाइव की खबर में सरायकेला और जमशेदपुर के स्क्रैप टाल में रेलवे की संपत्ति को खपाये जाने की खबर प्रकाशित की गई थी. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद आरपीएफ टाटानगर ओसी संजय तिवारी रेस हुए. गत 12 अप्रैल को रेलवे यार्ड से तीन चोरों को कॉपर वॉयर की चोरी करते पकड़ा गया. यह वॉयर बोगी को जोड़ने में इस्तेमाल होती है, जिसे कम्युनिकेशन कलेरी कहा जाता है. चोरों के पास से करीब पांच किलो वॉयर जब्त हुई. उसके बाद उनकी निशानदेही पर मकदमपुर रेलवे फाटक के पास संचालित झामुमो नेता मनोज नाहा के स्क्रैप टाल में आरपीएफ ने दबिश दी. जहां गत सात अप्रैल को चोरी हुई करीब साढ़े 13 किलो कॉपर वॉयर को जब्त किया गया. बरामद रेल संपत्ति का मूल्य साढ़े 37 हजार रूपये आंका गया है. इस मामले में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में थ्री आरपीयूपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर टाल के मुंशी समेत चार लोगों को रविवार को न्यायिक हिरासत मंत भेज दिया गया है. जेल गए लोगों में मुन्ना, सागर, कांढा और मारुफ है.
पूर्व में भी जेल जा चुका है टाल संचालक
टाल संचालक झामुमो नेता मनोज नाहा की बात करें तो वह पूर्व में भी चोरी की रेल संपत्ति खरीदने के मामले में जेल जा चुका है. उसके बाद भी उसने यह अवैध धंधा नहीं छोड़ा. क्षेत्र में स्क्रैप टाल संचालित होने से स्थानीय लोगों में भी रोष है. लोगों का कहना है कि टाल रहने से क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चे चोरी में संलिप्त हो रहे हैं. टाल संचालक द्वारा रूपयों का लालच दिया जाता है, जिस कारण पढ़ाई लिखाई छोड़ सब चोरी में लग गए हैं.