- कासकमगोड़ा से बैजनाथडीह तक सड़क निर्माण होगा, ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात
फतेह लाइव रिपोर्टर
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड लुआबासा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत कासकमगोड़ा से बैजनाथडीह, शांतिपुर तक 1 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से 1.8 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. विधायक ने इस अवसर पर कहा कि यह सड़क निर्माण की मांग कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी, और आज उनकी अनुशंसा पर यह योजना शुरू की जा रही है.
विधायक ने सड़क निर्माण के महत्व पर जोर दिया
विधायक ने यह भी कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में यातायात की सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, झामुमो नेता पंकज गोप, रजनी दास और कई अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे. सभी ने इस विकास कार्य की सराहना की और ग्रामीणों के लिए इसे एक बड़ी सौगात बताया.