फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इनर व्हील क्लब आफॅ जमशेदपुर वेस्ट का दसवां वाषिर्क स्थापना समारोह शुक्रवार को होटल रामाडा, बिष्टुपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ईनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन अलकनंदा बक्शी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर के किया। सर्वप्रथम गत वर्ष की प्रेसिडेंट बबीता केडिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सेक्रेटरी अनिंदिता बेरा ने साल 2023-24 के वर्ष काल में क्लब द्वारा किए गए कार्यों का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया। गत वर्ष की प्रेसिडेंट बबीता केडिया ने पपिया चैटर्जी को काॅलर पहनाकर कार्यभार सौंपा।
नवनिर्मित अध्यक्ष पपिया चटर्जी ने अपने आने वाले कार्यकाल में क्लब को आगे बढ़ाने और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रूप रेखा प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में छह नए सदस्य शामिल किए गए। मुख्य अतिथि अलकनंदा बक्शी ने नव-गठित टीम को बधाई दी और क्लब के द्वारा किए कार्यों की सरहाना की। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, पीडीसी लता रैना, पीडीसी अरुणा तनेजा, पीडीसी डा. रीता झा, क्लब एडिटर उषा महतो, क्लब के कई अन्य सदस्य, इनरव्हील के पूर्व अध्यक्ष और सचिव एवं कई अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
वर्ष 2024-25 के लिए नई कार्यकारिणी समिति पर एक नजर
अध्यक्ष पापिया चैटर्जी, आईपीपी बबीता केडिया, वाईस प्रेसिडेंट सनोबर हसन, सचिव अंतरा चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष रंजीता सिन्हा, आइएसओ निवेदिता सिन्हा, संपादक उषा महतो।