फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत तुरियाबेड़ा में स्वर्ण रेखा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक का नाम निरंजन हांसदा बताया जा रहा है. परिजन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था. गुरुवार की सुबह अपने दोस्तों संग स्वर्णरेखा नदी में स्नान करने गया था.
इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों को दी. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों एवं परिजनों ने युवक को किसी तरह नदी से बाहर निकाला और एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है.