फतेह लाइव, रिपोर्टर
चीन के तानाशाही रवैये के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तिब्बत की 17 सदस्यीय टीम जमशेदपुर पहुंची. इस दल ने गोलमुरी स्थित तिब्बत मार्केट का दौरा किया और यहां के तिब्बती कारोबारियों से मुलाकात की. उन्होंने चीन के आक्रामक रवैये और तिब्बतियों पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की. टीम के सदस्यों ने बताया कि वे देशभर में भ्रमण कर तिब्बती समुदाय को संगठित करने और उन्हें चीन की दमनकारी नीतियों के बारे में जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इस अभियान का उद्देश्य तिब्बतियों को अपनी संस्कृति और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रेरित करना है. प्रतिनिधिमंडल ने तिब्बतियों से चीन के खिलाफ संगठित प्रयासों में शामिल होने और अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए सतर्क रहने की अपील की. जमशेदपुर के बाद यह टीम गुरुवार को उड़ीसा के लिए रवाना हो जाएगी, जहां इसी प्रकार का अभियान चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलमुरी से युवती लापता, परिजनों ने थाने को दी सूचना