फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सिखों के धार्मिक मामले देखने वाली अग्रणी संस्था धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल अपने कार्यों को बाखूबी निभा रही है. इसी कड़ी में श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश दिहाड़े को समर्पित बुधवार को अकाली दल की ओर से टिनप्लेट गुरुद्वारा में खंडे की पाहुल (अमृत संचार) तैयार की गई. इस धार्मिक आयोजन में शहर के 24 प्राणी (महिला, पुरुष और बच्चे) अमृतपान करके गुरु के सिंह सजे.
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत यह आयोजन टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देख रेख में संपन्न हुआ.
अकाली दल के जत्थेदार ज्ञानी जरनैल सिंह, सुखदेव सिंह, रविंद्र सिंह, रविंद्रपाल सिंह, जसबीर सिंह, प्रीतपाल सिंह, अमृतपाल सिंह, चरणजीत सिंह आदि ने अमृत संचार की विधी धर्म के अनुरूप संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.