फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के ऐतिहासिक गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 21 और 22 फरवरी को प्रतिष्ठित 48वां जुबिली गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न शहरों से लगभग 250 गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में पुणे, पारादीप, भुवनेश्वर, जमशेदपुर और रांची से खिलाड़ी भाग लेंगे, जिससे यह क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण गोल्फ आयोजनों में से एक बन गया है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन गोलमुरी क्लब और जमशेदपुर गोल्फ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसे टाटा स्टील एवं संबद्ध संस्थाओं का सहयोग प्राप्त है। देशभर से आए खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें खेल भावना, उत्कृष्टता और जमशेदपुर की समृद्ध गोल्फ विरासत का उत्सव मनाया जाएगा।
टूर्नामेंट के दौरान टाटा स्टील, गोलमुरी क्लब और जमशेदपुर गोल्फ से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। प्रमुख रूप से इनमें डी. बी. सुंदर रामम, उपाध्यक्ष – कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील एवं कैप्टन, जमशेदपुर गोल्फ, उज्ज्वल चक्रवर्ती, एग्जीक्यूटिव-इन-चार्ज, टिनप्लेट डिवीजन, टाटा स्टील लिमिटेड एवं चेयरमैन, गोलमुरी क्लब, राजेश रोशन, सचिव, गोलमुरी क्लब, नीरज सिन्हा, चीफ – सेफ्टी, टाटा स्टील एवं सचिव, जमशेदपुर गोल्फ शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त एलन सिंह, सीईओ, जमशेदपुर गोल्फ, अभिजीत नानोती, प्रबंध निदेशक, जेसीएपीसीपीएल, और वरुण बजाज, चीफ – कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील की उपस्थिति भी रहेगी।
जुबिली गोल्फ टूर्नामेंट का उद्देश्य प्रतिस्पर्धात्मक गोल्फ को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ देशभर की गोल्फिंग कम्युनिटी के बीच खेल संबंधों को सुदृढ़ करना है। आयोजकों ने विश्वास जताया है कि यह आयोजन गोलमुरी गोल्फ कोर्स की उत्कृष्ट परंपरा को कायम रखते हुए खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक समृद्ध एवं यादगार अनुभव प्रदान करेगा।


