फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा लाल बिल्डिंग शिव साईं मंदिर में भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष अश्वनी तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 15 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन पर चर्चा करना था. बागबेड़ा मंडल क्षेत्र रेलवे स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री के हाथों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. साथ ही वह बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे. बैठक में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं को दोनों कार्यक्रम में ले जाने की अनुरोध किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : अल्पसंख्यक विरोध की विरासत देखें राहुल गांधी : सोमू
इस बैठक में पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला कार्यालय मंत्री सुबोध झा, वरिष्ठ नेता हरिंदर सिंह, महामंत्री विमलेश उपाध्याय, गणेश विश्वकर्मा, राजेंद्र कुमार, प्रतिमा मुंडा, चंदा देवी, बुधराम टोप्पो, झरना मिश्रा, राजकमल यादव, सुशील यादव, धर्मेंद्र चौहान, नीरज सिंह, श्रवण मिश्रा, अनिल दुबे, संदीप सिंह, मनोज सिंह, गोपाल ओझा, धर्मेंद्र सिंह निक्कू, आनंदी ओझा, संजीव ठाकुर, धनंजय सिंह एवं मंच मोर्चा के अध्यक्ष सह सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.