फतेह लाइव, रिपोर्टर.
महिला सशक्तिकरण को परिभाषित करती सिख विरसा प्रदर्शनी का आज समापन हुआ, जैसा कि ज्ञात है साकची गुरुद्वारा परिसर स्तिथ गोविंद भवन में 27 से 29 अक्टूबर तक इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था.
सन्दीप कौर और चरणजीत कौर(ननद भाबी) के द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में 27 स्टॉल लगाये गये,जिसमें वैसी कई महिलाओं ने अपने हुनर,अपनी कला द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्रदशित किया,जिसे आमजनों द्वारा काफी सरहाया गया.
आयोजन करता संदीप कौर और चरणजीत कौर ने संयुक्त रूप से बताया कि ये पहला आयोजन था, जो कि काफी सफल रहा. उनका प्रयास था घरेलू महिलाओं को एक मंच देना, जो कि सफल रहा. जल्द ही इसे बड़े स्तर पर किया जायेगा, जिसमें सिर्फ जमशेदपुर ही नही, दूसरे ज़िलों एवं राज्य की महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा.
इस आयोजन में मुख्य रूप से साकची गुरुद्वारा कमिटी,स्त्री सत्संग सभा साकची, सिख नौजवान सभा साकची, सुखमनी साहिब कीर्तनी जत्था का भरपूर सहयोग के लिये धन्यवाद सह आभार जताया.