फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में रामदास भट्टा के पास 22 जुलाई को एक महिला से मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आदित्यपुर माझी टोला निवासी आकाश राजू उर्फ प्रेम माफिया, अनीश कुमार दीप, और संतोष कुमार उर्फ नाचू शामिल हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर महिला का छीना हुआ मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।
यह भी पढ़े : Tatanagar Station : टाटा-बरहमपुर वंदे भारत का 130 किमी की रफ्तार से ट्रायल हुआ सफल
बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर ने बताया कि 22 जुलाई को रामदास भट्टा में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से मोबाइल छीन लिया था। महिला की शिकायत पर जांच शुरू की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।