करनडीह के रवि मुर्मू ने 32 बार रक्तदान किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर ब्लड सेंटर में सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार, जमशेदपुर और मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव के सौजन्य से दिवंगत करीना मार्डी की दुसरी पुण्यतिथि पर 30 युवाओं ने पारंपरिक परिधान में आकर रक्तदान किया. इस शिविर का नेतृत्व ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से चर्चित 76 बार के आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी ने किया.
सर्वप्रथम उनकी दिवंगत माँ करीना मार्डी के चित्र पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी और बड़े भाई धीरेन मार्डी व समाजसेवी विरधन सोरेन ने माल्यार्पण कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया. करनडीह के गैंताडीह निवासी रवि मुर्मू ने अपने जीवन में कुल 32वीं बार रक्तदान कर साहसिक परिचय दिया. वहीं इस शिविर में ईचागढ़ प्रखंड से 10 युवाओं ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान कर बहुत खुश दिखाई दिए.
सभी रक्तदाताओं को धीरेन मार्डी व विरधन सोरेन ने प्रशस्ति सम्मान पत्र, पारंपरिक अंग वस्त्र एवं संताली कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया. रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से बिमल किस्कू, कुंवर माझी, उपेश टुडू, सहदेव मार्डी, सीताराम मार्डी, सुशील कुमार टुडू, अकलू माझी, शंभू टुडू, सुधीर किस्कू, हेमंत मार्डी, प्रधान किस्कू, सुदामा टुडू, विश्वनाथ टुडू, सुनील कुमार हांसदा, दुर्गा चरण टुडू, सुरेश सोरेन, सुरज मुर्मू, सोमाय मार्डी आदि शामिल थे.