फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश और आशुतोष राय के नेतृत्व में रविवार को बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया. श्री बालाजी अन्नूपूर्णा चलंत मध्याह्न भोजनालय से यह भोजन बाढ़पीड़ितों को दिया गया.
शास्त्रीनगर के निर्मल कालोनी, ब्लॉक नंबर 5, ब्लॉक नंबर 4, ग्वाला बस्ती, रामनगर और श्याम नगर में 300 से ज्य़ादा बाढ़पीड़ित लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया. भोजन में भात, दाल, सब्जी और अचार दिया गया. भोजन वितरण में दीपू सिंह, भीम सिंह, अतुल सिंह, तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, दिनेश सिंह और रविशंकर सिंह की महती भूमिका रही.