फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. 40 वर्षीय व्यक्ति पर ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर आठ की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी बच्ची के पड़ोस में ही रहता है और मजदूरी कर जीवन यापन करता है. आरोपी की शादी नहीं हुई है. रविवार को बच्ची के पिता काम पर गए हुए थे और मां बरतन धो रही थी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi/Jamshedpur : भाजपा की जिला स्तरीय सक्रिय सदस्यता जाँच उपसमिति का गठन, दिनेश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी
इसी दौरान आरोपी बच्ची के पास आया और उसे केला देने के बहाने अपने घर के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां उसके पास गई तो बच्ची ने इशारे में सारी बाते अपनी मां को बताई. मां ने देखा की बच्ची के गुप्तांग से खून निकल रहा है. उसने तत्काल आरोपी से पूछा पर उसने साफ मना कर दिया. सोमवार को पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.