फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो स्थित गांधी मैदान के पास कुत्ते ने पांच साल के जैद अहमद को काट लिया. घटना के बाद जैद की मां ने किसी तरह कुत्तों को भगाया और उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची जहां जैद को एंटी रेबिज का डोज दिया गया. घटना के संबंध में जैद की मां ने बताया कि जैद पास ही स्कूल में पढ़ता है. आज सुबह वह जैद को लेकर गांधी मैदान से होते हुए स्कूल जा रही थी.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : 114 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, करीब 7 लाख रू. जुर्माना वसूला गया
इसी दौरान मैदान में मौजूद एक कुत्ते ने भैंकना शुरु कर दिया. उन्होंने पत्थर उठाकर कुत्ते को भगाना चाहा पर कुत्तों को झुंड उठकर आ गया. उनमें से एक कुत्ते ने जैद को काट लिया. परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है जिससे लोगों में डर का माहौल है.