फतेह लाइव, रिपोर्टर
ऑल नोबेलियंस एलुमनी एसोसिएशन (एएनएए-टीजी) बेंगलुरु चेप्टर की 5वीं एलुमनी रियूनियन, मराठाहल्ली के पुरवा रिविएरा क्लब में 18 जनवरी को आयोजित होने जा रही है. पुनर्मिलन समारोह में अभी तक करीब 60 एलुमनी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ पांच सेवानिवृत प्रशिक्षक व प्रशिक्षिका ने पंजीकरण कराया है. वर्ष 2025 की एएनएए टीजी की प्रथम रियूनियन जनवरी माह में ही होने से एलुमनी और प्रशिक्षक काफी उत्सुक हैं. इसमें भाग लेने के लिए बेंगलुरु के अगल बगल शहरों से भी डी नोबिली स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र शामिल हो रहे हैं. डी नोबिली स्कूल डिगवाडी, सीएमआरआई, मुगमा, सिंदरी, सिजुआ और सीटीपीएस के एलुमनी ने भागीदारी बढ़ चढ़कर दिखाया है.
इसे भी पढ़ें : Palamu : उद्यमोत्सव-2025 में चमका GEC का ReLeaf स्टार्टअप
यह आयोजन सालों की उपलब्धियों और सदस्यों के बीच सामाजिक और पेशेवर नेटवर्किंग को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा. इस मीट में नोबेलियंस को एक मंच प्रदान किया गया है, जहां पुरानी यादों को ताजा करने, अनुभवों को साझा करने और नए रिश्ते बनाने का अवसर मिलेगा. सभी नोबिलियन्स से संबंधित कुछ नए वेंचर्स और सरप्राइजेस पेश किए जाएंगे. रीयूनियन में कुछ गेम्स, एक्टिविटीज़, आइस-ब्रेकर और स्वादिष्ट डिनर भी होंगे. इस आयोजन की तैयारी पिछले महीने से एलुमनी के संस्थापक सदस्य मयंक सिंह के साथ सुधीर ब्रह्मा, शामिया आफताब, श्वेताभ वर्मा, चिरंजीव भाया, निषत फातमा, एडविन विशाल केरकेट्टा, सोनल चटर्जी, विनता सिंह व करण कुमार कर रहें हैं. आयोजन में डी नोबिली स्कूल के किसी भी ब्रांच और कितने भी वर्षों से पढ़े हुए एलुमनी आमंत्रित हैं. एलुमनी द्वारा चलाये जा रहे प्लेटफार्म शुरू से अपने सेवानिवृत प्रशिक्षकों को मदद, आदर सत्कार में तत्पर रहा है. साथ ही अपने मित्रगण और एलुमनाई को एक साथ जोड़ने के लिए बहुतों का साथ पाया है.