फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































6 वर्षीय स्नेहा अपने कॉपी में डॉक्टर के बताए हुए दिन के अनुसार रोज मरने की बात लिखती हुए एक-एक दिन कम करती है. अपने घर में पापा मम्मी को कहती है कि और 15 दिन बाद मैं मर जाऊंगी उसकी आवाज सुनकर पूरा मोहल्ला रो पड़ता है. मानगो कुमरूम बस्ती के रहने वाले इडली विक्रेता राहुल साधु की 6 वर्षीय बेटी स्नेहा का आंख का ऑपरेशन आप सभी के सहयोग से 6 महीना पूर्ण कराया गया था. डॉक्टर ने इसका एक आंख निकाल दिया है. लगभग एक महीना पहले उसके कान के बगल में गिल्टी हो गई जब गिल्टी को डॉक्टर को दिखलाया गया तो डॉक्टर ने वायपसी किया वायपसी की रिपोर्ट में कैंसर डिक्लेयर हुआ है. डॉक्टर ने कहा 15 दिन के भीतर अगर ऑपरेशन नहीं हुआ तो बच्ची स्नेहा का बच पाना मुश्किल है. स्नेहा का पहले ही एक आंख आप सभी के प्रयास से निकलवाने का कार्य किया गया था. अब एक नई मुसीबत परिवार को जीने नहीं दे रही है. स्नेहा की जिंदगी अब हमारे और आपके हाथ में है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज में 2024-26 बैच के लिए बीएड के नए विद्यार्थियों का हुआ परिचय सत्र