अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की उठाई मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के रहने वाले अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के आजीवन सदस्य धर्मचंद्र पोद्दार ने उपरोक्त संस्था का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग उठाई है. रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटी, दरियागंज दिल्ली को उन्होंने शुक्रवार को इस मांग को लेकर एक पत्र दिया है.
अपने पत्र में पोद्दार ने कहा है कि संस्था के द्वारा जिला एवं प्रांत स्तर पर वार्षिक आम सभा नहीं की जाती है. सभी सदस्यों को पत्र भेज कर सूचित नहीं किया जाता है.
यही हाल राष्ट्रीय स्तर पर भी है. संस्था में लगभग 60,000 (साठ हजार) मेंबर है. 30 करोड़ के आसपास फंड है. एक्ट के हिसाब से चुनाव नहीं होता है. रुपयों का हिसाब नहीं दिया जाता है. पैसा लेकर मनोनीत कर अध्यक्ष बनाए जाते हैं. काफी घपला और झोल झाल है.
उन्होंने मांग की है कि न्याय हित एवं सदस्यों के हित में अविलंब उचित कार्रवाई करते हुए संस्था का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए.