फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बिरसानगर के मोहरदा बस्ती में 72 घंटे का हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन श्री श्री सार्वजनिक राधा कृष्णा अखंड हरि नाम संकीर्तन समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें 7 कीर्तन मंडली शामिल है. जिसमें बागमुंडी ,झालदा, चांडिल, मेदिनापुर, बारीचौकान बिरसानगर के हुरलुंग और मोहरदा बस्ती की टीमें पूरे 72 घंटा निरंतर हरि का नाम जपेंगे. इस हरि कीर्तन के बारे में बस्ती के प्रधान काशीराम प्रधान ने कहा कि यह बस्ती 100 साल पुराना है यह जमशेदपुर का इकलौता ऐसा बस्ती है जहां पीढ़ी दर पीढ़ी बिना विराम दिए लगातार प्रतिवर्ष हरि कीर्तन का आयोजन होता रहा है जिसमें सिर्फ बस्ती या आसपास के लोग ही नहीं बल्कि झारखंड में जहां भी परिवार के सदस्य हैं सभी तीन दिन इस कीर्तन में शामिल होने आते हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने कॉपरेटिव कॉलेज में 18+ मतदाताओं को किया संबोधित

आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा

इसका मुख्य उद्देश्य अपने भारतीय संस्कृति और धार्मिक धरोहर को आगे बढ़ाना है ताकि नया जेनरेशन भी इस धार्मिक आयोजन और व्यवस्था को समझें. जो आने वाले समय पर अपने कंधों पर बागडोर संभाल सके इस हरि कीर्तन का एक खासियत यह भी है कि यहां तीन दिन लगातार हजारों लोग भोग ग्रहण करते हैं. प्रधान का कहना है कि आगे भी इसी तरह से आयोजन होता रहे हैं यही पूरे बस्ती वासियों का प्रयास है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version