• प्रवीण कुमार की रक्तदान की भावना को सराहा गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में 75 बार रक्तदान करने वाले टाटा मोटर्स कर्मी और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, ईआर हेड सौमिक राय, बीआईडब्ल्यू हेड मुनीष राणा, डीजीएम (ईआर) वरशील सहाय, शुबेंदु पटेल समेत यूनियन के अन्य पदाधिकारी, कमेटी मेंबर और ब्लड कोआर्डिनेटर भी शामिल हुए. प्रवीण कुमार की रक्तदान की उपलब्धि को लेकर आयोजकों ने उनकी सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जुगसलाई क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च

प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने प्रवीण कुमार को 75 बार रक्तदान करने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा व्यक्तिगत सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) है. उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी भी व्यक्ति का व्यक्तिगत योगदान होता है, और यह दिल से निकलता है. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में यूनियन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 2906 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो एक बड़ी उपलब्धि है. इस प्रकार के कार्यक्रमों से कर्मचारियों में रक्तदान के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ता है.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : झामुमो भादुआ पंचायत कमेटी पुनर्गठन को लेकर बैठक सम्पन्न, नियुक्त किए गए नए पदाधिकारी

यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रवीण कुमार ने अब तक 75 बार रक्तदान कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने अपने पिता की सेवा जिस तरीके से की है, वह भी सराहनीय है. गुरमीत सिंह ने यह भी कहा कि इस तरह की उपलब्धियां प्रबंधन के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकती थीं. ईआर हेड सौमिक राय ने भी कहा कि प्रत्येक रक्तदान से औसतन चार जिंदगियां बचती हैं, और प्रवीण कुमार ने 75 बार रक्तदान करके 300 जिंदगियां बचाई हैं. कार्यक्रम के दौरान कई अन्य कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया, और आयोजन के अंत में शुबेंदु पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version