फतेह लाइव, रिपोर्टर।
नितारा फाउंडेशन के तत्वाधान में सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर 29 सितम्बर को आशीर्वाद भवन छोटा गोबिन्दपुर में आयोजित होगा. संस्था के अमित कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्त दाताओं को जागरूक करना और जरूरत मंद को खून कि कभी कमी ना हो, यह भी सुनिश्चित करना है.
उन्होंने बताया कि संस्था के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह बाखूबी करते आ रहे हैं. इसके अलावा भी कई सामाजिक कार्य किये जाते हैं. वर्तमान में डेंगू का प्रकोप बना हुआ है. ऐसे में रक्त की जरूरत को महसूस करते हुए शिविर में अधिक से अधिक लोग रक्त संग्रह हो, इसके लिए सभी सदस्य कार्य में जुटे हुए हैं. रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा.