फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड गोजू रियु कराटे डू एसोसिएशन की तरफ से एक दिवसीय कराटे बेल्ट एवं सेमिनार का आयोजन लाजपत पब्लिक स्कूल के हॉल में शनिवार को सम्पन हुआ।

यह भी पढ़े : Kharsawan : सामुदायिक संगठनों की लेखा पुस्तकों के अद्यतन को लेकर JSLPS की विशेष बैठक, कार्यों में पारदर्शिता लाने पर दिया गया जोर

कराटे बेल्ट सेमिनार के मुख्य अतिथि बीजेपी झारखंड प्रदेश व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में रंजीत घोष प्रधानाचार्य, लाजपत पब्लिक स्कूल एवं विशेष अतिथि के रूप में दिलीप साहू,अमित दास, शिहान सरजू राम, मुख्य प्रशिक्षक, झारखंड गोजू रियू कराटे डू एसोसिएशनइस मौजूद थे। इस कराटे बेल्ट टेस्ट में लगभग 80 बच्चो ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के संचालन सेन्सेई एम प्रशांत के अंतर्गत हुआ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version