फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए शनिवार 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए जिले के 1887 बूथों के लिए मतदान कर्मी देर शाम तक अपने-अपने बूथ में पहुंच गए हैं. प्रत्येक बूथ के लिए चार मतदान कर्मियों को ईवीएम के साथ अपने-अपने बूथ के लिए बस के माध्यम से रवाना किया गया. इस दौरान उपायुक्त अन्नय मित्तल भी मौजूद रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखा. आपको बता दें की 1887 बूथ के लिए 7548 मतदान कर्मी बूथ में मौजूद रहेंगे. जिनके द्वारा मतदान को संपन्न कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 10 जून से टाटानगर होकर चलने वाली हावड़ा-रांची वंदे भारत के समय में बदलाव
750 रिजर्व कर्मी रहेंगे तैनात
इसके अलावा 750 रिजर्व कर्मी भी तैनात रहेंगे. ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके. सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे. फिलहाल प्रशासन के द्वारा सभी बूथों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई है जैसे चाय, नाश्ता, भोजन, बिजली, पानी, शौचालय सभी को काफी बारीकी से इंतजाम किया गया है, ताकि मतदान कर्मी को किसी प्रकार की परेशानी ना उठाना पड़े. बहरहाल शनिवार को सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान संपन्न होने के बाद सभी कर्मी ईवीएम लेकर सभी कोऑपरेटिव कॉलेज में जमा करेंगे.