फतेह लाइव, रिपोर्टर
एनएच 33 इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले मौत का हब बनता जा रहा है. बीते दिनों ही चौका थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. इधर, सोमवार को भी चौका थाना अंतर्गत दिरलौंग में एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को पीछे से टक्कार मार दी. जिसमें अनीता उरांव (35) की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही चौका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार ईचागढ़ के बुधालौंग निवासी मृत्युंजय उरांव एवं उनकी पत्नी अनीता उरांव अपनी भगिनी का रिश्ता देखने मोटरसाइकिल से बुंडू जा रहे थे. इसी दौरान दिरलौंग के समीप दिरलौंग निवासी बाइक सवार सुकुमार सिंह मुंडा ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल में पीछे बैठी मृत्युंजय उरांव की पत्नी 35 वर्षीय अनीता उरांव गंभीर रूप से घायल हो गई. वहां से गुजर रहे भाजपा नेता आकाश महतो और बजरंग दल के नेता नयन सिंह ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों ने अनीता उरांव को मृत घोषित कर दिया.


