फतेह लाइव, रिपोर्टर.
परसुडीह मकदमपुर निवासी एक 26 वर्षीय युवती से मो एजाज उर्फ सोनू ने ठगी कर ली. इस संबंध में युवती ने परसुडीह थाना में सोनु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. युवती ने शिकायत में बताया है कि साल 2020 में वह सोनू संपर्क में आई. दोनों के बीच प्यार हुआ. सोनू ने शारीरिक संबंध बनाने पर जोर डाला पर उसने मना कर दिया. इस बीच सोनू ने व्यवसाय के लिए रुपयों की मांग की. सोनू को लगभग 1.68 लाख रुपये भी दिए. बीते एक साल से सोनू ने बातचीत बंद कर दी है. अब वह दूसरी युवती से शादी करना चाहता है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : साकची में दो कारों में टक्कर, चालक भिड़े
दो अलग-अलग मामलों में परसुडीह और सीतारामडेरा से दो गिरफ्तार
दो अलग-अलग मामलों में परसुडीह और सीतारामडेरा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. परसुडीह पुलिस ने पुराने कोर्ट परिवाद के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी सोपोडेरा निवासी घनश्याम शर्मा को गिरफ्तार किया है. घनश्याम के खिलाफ साल 2022 में परसुडीह थाना में कोर्ट परिवाद दर्ज कराया गया था. इधर, सीतारामडेरा पुलिस ने भी जनवरी माह में हुए एक मारपीट मामले में फरार चल रहे आरोपी कल्याणनगर निवासी भोला नामता को गिरफ्तार किया है. भोला के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में 3 जनवरी 2024 को मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था.