फतेह लाइव, रिपोर्टर 

बिष्टुपुर थाना अंतर्गत पीएम मॉल के पास शुक्रवार देर रात दो बाइक आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में दोनों बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पास ही मौजूद पीसीआर वाहन में घायलों को तत्काल टीएमएच पहुंचाया गया.

जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो गंभीर रुप से घायल है. मृतक की पहचान कदमा रामजनमनगर निवासी 32 वर्षीय रवि रंजन पाल के रुप में की गई. वहीं घायलों में जुगसलाई निवासी सब्बीर अली और उसका साथी सम्राट बागची शामिल है. सब्बीर का इलाज टीएमएच से सीसीयू में चल रहा है जबकि सम्राट के सिर पर गंभीर चोट आई है.

पुलिस ने रवि रंजन के परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर परिजन देर रात ही टीएमएच पहुंचे. इधर, शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रवि रंजन बाइक पर सवार होकर स्टेशन की ओर जा रहा था, जबकि एक बाइक पर सब्बीर और सम्राट सवार थे. पीएम मॉल के पास सड़क पर काम चल रहा है जिस कारण एक सड़क को बंद किया गया था. रवि रंजन अपनी बाइक से गलत दिशा होते हुए स्टेशन की ओर जा रहा था. वहीं दूसरी बाइक से सब्बीर और सम्राट बिष्टुपुर से आदित्यपुर की ओर जा रहे थे. बाइक की रफ्तार काफी ज्यादा थी. मॉल के पास ही दोनों बाइक आपस में टकरा गई. स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि की मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों के अनुसार रवि एकलौता बेटा था. जबकि रवि की पत्नी और एक आठ साल की बेटी है. घटना के वक्त रवि की पत्नी अपनी बेटी के साथ सोनारी स्थित मायके में थे जबकि माता-पिता इलाज कराने बारीपादा गए थे. देर रात रवि बाइक से अपने जीजा को लेने के लिए स्टेशन के लिए निकला था. पर रात को पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर वे लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां रवि मृत पड़ा हुआ था. इधर, परिजनों के बयान पर बिष्टुपुर थाना में बाइक चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version