पीड़ित परिवार को आपदा विभाग दे मुआवजा : विकास सिंह


फतेह लाइव, रिपोर्टर।
मानगो रामकृष्ण कॉलोनी निवासी शिबू कुमार माझी के घर में लगी भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह शिबू मांझी के घर जाकर मामले की जानकारी लिया। शिबू ने बताया शॉर्ट सर्किट अथवा दीपक से आग लग गया हैं। लगभग आठ लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है। घर का कोई भी सदस्य आग के चपेट में नहीं आया। शिबू मांझी की नई शादी हुई है घर में जेवरात के साथ-साथ सारे घरेलू उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने आपदा मंत्री से आपदा विभाग से बड़ी परिवार को मुआवजा देने की बात कही ।