फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर नगर विकास एवं आवास विभाग की निधी से मनीफिट गुरुद्वारा साहिब के परिसर में 22,35,800 रूपय की लागत से हॉल निर्माण एवं पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन के कार्य की शुरुआत क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सरयू राय, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरीक सिंह , चेयरमैन गुरमेल सिंह, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, सुरजीत सिंह के द्वारा कारसेवा कर किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मनप्रीत सिंह सैनी ने रिद्धिमा राज को बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीतने पर दिया सम्मान
इसके उपरांत विधायक सरयू राय ने गुरूद्वारा साहिब में माथा टेका और गुरू साहेब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर राय ने कहा कि गुरू घर आकर मुझे बहुत सुकून मिलता है. सिख समाज मुझे समय- समय पर जो भी सेवा लेता रहेगा। वह मेरे लिए एक बड़ा सौभाग्य होगा और मेरा निरंतर प्रयास होगा कि मैं गुरु महाराज जी कि कृपा से वो काम पूर्ण कर सकूं.
मौके पर विधायक सरयू राय को प्रधान अमरीक सिंह और चेयरमैन गुरमेल सिंह ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रणधीर सिंह, सोहन सिंह, देवेंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह लाली, त्रिलोचन सिंह दर्शन सिंह एवम परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे.