फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह के कीताडीह में 34 वर्षीय महिला आरती देवी की हत्या में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सास उर्मिला देवी (60), ननद कंचन माला उर्फ कंचन देवी (40) और नाबालिग भांजे (16) को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि सास, ननद और नाबालिग भांजे ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण महिला का बेटा न होना बताया जा रहा है। घटना 25 दिसंबर की है।
जब आरती देवी को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल से टीएमएच लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने आरोप लगाते हुए उसके पति संजीव कुमार और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस की जांच में सामने आया कि सास, ननद और नाबालिग भांजे ने आरती की बुरी तरह से पिटाई की थी, जिसके कारण महिला की मौत हुई।
महिला के शरीर पर गहरे चोटों के निशान मिले थे। चेहरे और सिर में गंभीर चोटें पाई गईं। थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि महिला के सिर पर लोढ़ा से वार किया गया था, जिससे उसकी स्थिति और बिगड़ गई थी। घटना के समय महिला का पति पटना में था जिस कारण पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। नाबालिग आरोपी को रिमांड होम भेज दिया गया, जबकि सास और ननद को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।