- प्रातः10:50 थाने में हुई शिकायत 8 घंटे बाद संध्या 6:50 में पहुंची पुलिस
- पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराध बढ़ा – विकास सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो मून सिटी के ठीक पहले राजीव पथ में रहने वाले योगेश्वर महतो की धर्मपत्नी प्रेमशिला देवी के गले से सोने का चेन जिसकी कीमत लगभग लाख रुपए है. उचक्को ने दिन दहाड़े घर के बरामदे से प्रातः 10:25 बजे छीनकर भाग गए। योगेश्वर महतो ने प्रातः10:50 में इसकी लिखित शिकायत स्थानीय उलीडीह थाने में की।
लिखित शिकायत करने के बावजूद भी इतनी बड़ी घटना होने के बाद घटनास्थल में पुलिस नहीं पहुंची. दो घंटे बीत जाने के बाद जब पुलिस नहीं पहुंची, तो दोबारा योगेश्वर महतो का बेटा थाना जाकर मौके में मौजूद अधिकारियों को घटना की जानकारी दोबारा देते हुए घटनास्थल पर आने की बात कहते हुए कहा कि घर में सभी घबराए हुए हैं.
पुलिस के आने पर हिम्मत भी मिलेगा और शायद अपराधी भी पकड़े जाएंगे लेकिन दोबारा शिकायत करने के बाद भी मौके में पुलिस नहीं पहुंची. चेन छिनतई की घटना से सहमे परिवार को पुलिस का इंतजार करते-करते शाम ढल गई और लगभग 8 घंटे बीत गए। पुलिस का उदासीन रवैया देखकर योगेश्वर महतो ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी.
सूचना मिलते ही योगेश्वर महतो के घर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए स्थानीय थाने में फोन कर मामले की चौथी पर जानकारी देते हुए कहा कि अगर पुलिस मामले का संज्ञान नहीं लेगी, तो पीड़ित परिवार के साथ पैदल जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के आवास जाकर मामले की शिकायत दर्ज की जाएगी. विकास सिंह ने कहा जहां घटना घटी, वहां से उलीडीह थाना मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर है. शिकायत प्रातः 10:50 में की गई और 8 घंटे के अंतराल में एक बार भी पुलिस उनके आवास पर जाकर मामले की जानकारी नहीं ली गई.
परिवार तीन बार थाने गया अंततः संध्या 6:50 में पुलिस उनके आवास पर पहुंच कर लीपा पोती कहा जाए अथवा खाना पूर्ति करने का काम किया है। विकास सिंह ने कहा पुलिस की कमजोरी और निष्क्रियता को अपराधी अच्छी तरह जान और पहचान चुके हैं, जिसका लाभ लेकर वह दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं.