फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर शहर में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर-3 की रहने वाली एक युवती नीलम (परिवर्तित नाम) को ठगों ने लोन दिलाने का झांसा देकर 89 हजार रुपये की चपत लगा दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता के अनुसार, 13 जुलाई को उसे व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा गया. लिंक पर क्लिक करने के बाद ठगों ने खुद को लोन प्रदाता बताते हुए संपर्क किया और प्रोसेस व शुल्क के नाम पर कई बार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कराए. इस दौरान युवती से कुल 89 हजार रुपये ले लिए गए.

रकम देने के बाद भी लोन न मिलने पर जब उसने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने गाली-गलौज की और उसकी फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए तकनीकी सेल की मदद ली जा रही है. ठगों के बैंक खातों और ट्रांजैक्शन की डिटेल खंगाली जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के ऑनलाइन लोन ऑफर या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर सूचना दें.

शहर में बीते महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप के जरिए लोगों को फर्जी लोन, इनाम या ऑफर के बहाने ठगा गया है. पुलिस का कहना है कि जागरूक रहना ही ऐसे अपराधों से बचने का सबसे बेहतर तरीका है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version