स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति तैयारी में जुटी, सोनारी चित्रगुप्त भवन में जुटेंगे कई वक्ता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति के संयोजक एके श्रीवास्तव और सह संयोजक अजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ‘शिकागो दिवस’ पर आगामी 11 सितंबर को समिति द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. सोनारी चित्रगुप्त भवन में आयोजित होने वाले उक्त सेमिनार में अलग-अलग क्षेत्र के वक्ता शामिल होंगे. वे आज सोनारी चित्रगुप्त भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जमशेदपुर में आत्मह*त्या के मामलों में गिरावट, आठ महीनों में 129 मामले दर्ज
उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन दो सत्रों में होंगे. उद्घाटन सत्र 9.45 बजे शुरु होगा, जो पूर्वाह्न 11.30 बजे तक चलेगा. इसके बाद तकनिकी सत्र का शुभारंभ होगा, जिसका समापन अपराह्न 4.30 बजे होगा. गोष्टी में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी (ऑपरेशन), चैतन्य भानु एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड पुलिस के अवकाशप्राप्त डीआईजी दीपक सिन्हा शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप में रांची केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति जयप्रकाश लाल शामिल होंगे.
इसके अलावा जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पी के वाजपेई, डा. शंभू शरण प्रसाद (पटना), डा. शैलेश कुमार वर्मा (रायपुर), डा. सोमनाथ चटर्जी (कोलकाता), डा. शंभू प्रसाद (रामगढ़) और डा. अरुण कुमार सिंह व प्रोफेसर राजेश कुमार (दोनों हजारीबाग) भी अपने संबोधन से नवयुवकों को आत्मनिर्भरता, स्वालंबन, भारतीय संस्कृति, संस्कार तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान की ओर प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे.
उन्होंने बताया कि सेमिनार में आनेवाले अतिथि स्वामी विवेकानंद की जीवनी को जीवन का आदर्श बनाने के टिप्स देंगे. अन्य शहरों से आनेवाले अतिथि उपरोक्त विषय पर अपना पेपर भी प्रस्तुत करेंगे, जिसे समिति बाद में प्रकाशित करेगी. सेमिनार में मुख्य रूप से ‘अगली पीढ़ि के नेताओं को सक्षम बनाने के लिए युवा सशक्तिकरण, युवा और उनके भविष्य की संभावना, कामकाजी युवा, विश्व अर्थव्यवस्था की एक धारा आदि विषयों के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.