फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर महिला आयाम के द्वारा विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति और महापुरुषों के जीवन से संबंधित विषयों पर अपने वक्तव्य दिए। ग्राहक जागरण, नैतिक शिक्षा पर भी वक्ताओं द्वारा उद्बोधन हुआ। प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः प्रांजल सिंह, अभिनव सिंह और ऋषभ महंती ने प्राप्त किया। सबों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महिला आयाम की प्रांत प्रमुख रूबी लाल ने किया निर्णायक की भूमिका में पूर्वी सिंहभूम की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा सिन्हा और सामाजिक कार्यकर्ता सीमा सिन्हा जी रहीं। जिला महिला आयाम प्रमुख सरिता सिंह के कदमा स्थित निवास में हुए इस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी उन्होंने दिया। ग्राहक पंचायत की सदस्य रीना परितोष, शर्मिला सिंह, संगीता सिन्हा, राखी सिंह, आरती कुमारी, बबली, नीतू समेत अन्य कई महिलाओं ने भी भाग लिया।