फतेह लाइव, रिपोर्टर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर की ओर से सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी. सीयूईटी के परीक्षार्थियों के लिये परिषद की ओर से हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर 9304201302 / 8340182832 / 6205290174 / 7004373787 / 9631891265 है.

Jamshedpur Gurudwara Election : नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान पद के उम्मीदवार दलजीत सिंह के समर्थन में आया बाबा मोतीराम मेहरा सेवा दल, राजा बोले ग्रंथी को भी चुनाव लड़ने का पूरा हक

अभाविप के अमन ठाकुर ने कहा कि संगठन राष्ट्रीय शिक्षा नीति का समर्थन करता है. ऐसे में सीयूईटी के माध्यम से स्नातक में दाखिला लेने के निर्णय स्वागत करता है.. हालांकि पहली बार इस नियम के लागू होने की वजह से छात्रों को सीयूईटी के बारे में कम जानकारी है. ऐसे में अभाविप उन छात्रों को मदद करेगा, जो 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं और स्नातक में दाखिला लेने वाले हैं. नगर मंत्री यश अग्रहरि ने कहा कि परिषद द्वारा सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क लगाया जाएगा और सीयूईटी परीक्षा तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान परिषद के बापन घोष, विशाल वर्मा, अमन ठाकुर, यश अग्रहरि एवं अभिषेक कुमार उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version