फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन गोलचक्कर संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार बड़े की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.युवक बर्मामाइंस से हरहरगुड्डू अपने घर जा रहा था. वाहन की चपेट में आने से युवक की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.वहीं युवक के साथ आदित्यनाथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोग ने वाहन चालक को पकड़ लिया. सूचना पर बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक बिष्टुपुर स्थित टीएमएच में भर्ती कराया गया है. पिता होमगार्ड पुलिसकर्मी है. पीसीआर ड्राइवर के तौर पर कार्यरत थे. वर्तमान में मानगो थाना क्षेत्र में पीसीआर में चालक के तौर पर हैं. सनातन कुमार समेत सूचना पाकर अन्य पुलिसकर्मी टीएमएच पहुंचे. जहां युवक फिलहाल खतरे से बाहर है.