फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएम मॉल के समीप सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह मुईगुट्टू निवासी जरनैल सिंह के रूप में की गई है. घटना रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जरनैल सिंह अपनी बाइक से आदित्यपुर पुल की ओर से वोल्टास गोलचक्कर की दिशा में जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वह बाइक समेत सड़क किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के समय क्षेत्र में गश्त कर रही बिष्टुपुर थाना की पुलिस जीप मौके पर पहुंची, जहां सड़क पर एक व्यक्ति को लहूलुहान हालत में पड़ा पाया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया. इसके बाद कीताडीह से परिवार के सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की. शिनाख्त के उपरांत परिजनों की मौजूदगी में शव को टीएमएच के शीतगृह में सुरक्षित रख दिया गया है.
वहीं, दुर्घटनास्थल से बरामद मृतक की बाइक को बिष्टुपुर थाना परिसर में रखा गया है. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दूबे ने बताया कि सड़क पर बाइक के साथ एक व्यक्ति गिरा हुआ पाया गया था. जांच के लिए उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. खैर आपको बता दें कि यह सिख बुजुर्ग किताडीह के मुईगुट्टू में रहता था. विगत चार पांच सालों से उसकी जमीन पर एक बिल्डर घर बना रहा है. जरनैल सिंह गम्हरिया में रह रहे थे. उनके तीन बेटे हैं. इनके कुछ पारिवारिक विवाद पर स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था. खैर, उनकी मौत से स्थानीय लोग हतप्रभ हैं.


