फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत एन एच 33 पर शनिवार रात एक कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ा. इस घटना में राहगीर बाल–बाल बच गए, जबकि चालक को हल्की चोट आई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को केबिन से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार चालक कंटेनर में कार लेकर दिल्ली से खगड़पुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसे आंख लग गई और कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी, हालांकि घटना में यातायात पर कोई असर नहीं पढ़ा.