फतेह लाइव, रिपोर्टर.






जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलडहर गांव के पास सोमवार की शाम को एक टेम्पो में सवार कई लोग सारी स्थित अपने घर लौट रहे थे कि जमशेदपुर से आ रही एक बोलेरो ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही टेम्पो पलट गया और उसमें सारी गांव निवासी गुरुचरण सिंह बुरी तरह से घायल हो गए।
यह भी पढ़े : Giridih : इनर व्हील क्लब ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विद्यालयों में करवाई निबन्ध प्रतियोगिता
सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो ने एंबुलेंस से मरीजों को उठाकर माचा अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता विमल बैठा ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की लेकिन इलाज के क्रम में गुरुचरण सिंह ने दम तोड़ दिया। मौके पर भाजपा नेता परिजनों को ढांढस बंधाया। भाजपा नेता पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत से बात करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया।