फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोको कॉलोनी पहाड़ी पूजा कमिटी ने मंदिर प्रांगण में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया. संवाददाता सम्मेलन में बीते दिनों लोको कॉलोनी में आयो0जित पहाड़ी पूजा के दौरान कमेटी पर लगे मारपीट के आरोप का कमिटी ने खंडन किया है. जिसमे कमिटी के एडवाइजर वी केशव रेड्डी ने तमाम आरोपों को बेबुनियाद एवं झूठा करार दिया है. बता दें पिछले दिनों सुदीप डेनियल चौधरी नामक युवक के द्वारा पहाड़ी पूजा के सदस्य वी केशव रेड्डी, लोकेश्वर राव और रजत राव पर मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. जबकि पूजा कमेटी के लोगों द्वारा सभी आरोपों को बेबुनियत करार देते हुए कहा कि हमें किसी से भी किसी प्रकार द्वेष या दुर्भावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Sindri : “संधान” के दूसरे दिन कई इवेंट का किया गया आयोजन
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की
हम किसी भी प्रकार के विवाद को और बढ़ाना नहीं चाहते. यदि आगे भविष्य में कमिटी के किसी सदस्य या पूजा को लेकर गलत बयानबाजी करते हैं तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा, वहीं कमिटी में शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन से यह अपील किया कि पूजा के दौरान या पूजा के बाद लोको कॉलोनी में भय का माहौल बनाने वालों एवं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह में असमाजिक तत्वों ने ऑटो में लगा दी आग, ऑटो जलकर खाक
बैठक में ये लोग हुए शामिल
इस बैठक में मुखिया काजल हांसदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बबीता करवा, पूजा के एडवाइजर वी केशव रेड्डी, कोषाध्यक्ष, रजत राव भास्कर राव, प्रधान सोरेन, लोकेश्वर राव, शनि, सोनू, प्रमिला, लक्ष्मी, रत्ना सीमा, सोमेश्वरी, गगन साहू, ओमवती महतो, ऊषा पाठक, पुष्पा,कोमल तुलसी, रानी के अलावा समाज के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया.