Ashutosh Ojha.
जमशेदपुर।
वर्ष 2018 में उलीडीह थाना अन्तर्गत शंकोसाई में विशाल सिंह की हत्या हुई थी. उस मामले में विशाल सिंह के पिता ललन सिंह के बयान पर शोले, उत्तम महतो, कुंदन सिंह और दो अन्य पर बेटे की हत्या गोली मार कर करने का आरोप लगाया गया था. मामला तीन साल चला, जिसमें मृत विशाल के पिता ललन सिंह और तत्कालीन थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने आरोपियों की पहचान की थी. वर्ष 2023 के जनवरी माह में ही सभी को आजीवन कारावास की सजा कोर्ट द्वारा सुनाई गई थी, जिसके बाद सभी आरोपी जेल चल गए थे, पर सजा के बाद से ही कुंदन सिंह फरार था.
शनिवार को मानगो और उलीडीह की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर उलीडीह स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया. मालूम हो कि गाड़ी चोरी में भी कुंदन सिंह आरोपी है. उसके अलावा भी कई मामले का है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसका मुख्य पेशा गाड़ी चोरी करना और फिर उसी गाड़ी से ही घटना अंजाम देना है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि विशाल हत्याकांड में भोला महतो और अनवर अंसारी का भी नाम था, जिन्हें सजा हो चुकी है.