फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आदित्यपुर टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जुगसलाई पार्वती घाट पर साढ़े 8 लाख की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय को पार्वती घाट प्रबंधन को सुपुर्द किया. इससे अंतिम संस्कार करने आए अंतिम व्यक्ति तक को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

स्वच्छ भारत अभियान के पहल पर सार्वजनिक स्थान और नदी तटों पर स्वच्छता बनाए रखने के व्यापक लक्ष्य को पूरा करते हुए साथ ही स्वच्छता और जनकल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ATBCL ने जुगसलाई पार्वती घाट पर लगभग साढ़े 8 लाख रुपए की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय को पार्वती घाट प्रबंधन के सुपुर्द किया, ताकि श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और घाट क्षेत्र में आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ और सुलभ स्वच्छता सुविधाएं प्रदान की जा सके.
इस दौरान कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रणय सिन्हा ने फीता काटकर इस सार्वजनिक शौचालय व स्नान घर का उद्घाटन किया. जानकारी देते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रणय सिन्हा ने कहा कि स्वच्छ शौचालय एक बुनियादी आवश्यकता और सामुदायिक कल्याण का एक प्रमुख घटक है. इस सुविधा के साथ हम धार्मिक अनुष्ठानों और दाह संस्कार के लिए पार्वती घाट आने वाले सभी आगंतुकों के लिए सम्मान स्वच्छता और सुविधा सुनिश्चित करने की एक छोटी सी कोशिश की गई है.
इस दौरान उन्होंने पार्वती शमशान घाट प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंपनी के सी एफ़ ओ सुरोजित भूमिज, मैनेजर हिमांशु इंचार्ज कृपा शंकर के साथ घाट प्रबंधन कमिटी के दीपक पंचमिया, अमित पारिख, सज्जन अग्रवाल, संजीव सहगल, दीपेंद्र भट्ट समेत कमिटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.


