फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने कहा है कि प्रशासन मानगो में डिमना रोड किनारे सड़क पर सब्ज़ी बेचने वालों को हटाने के पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे. यदि उन्हें हटाना है तो उन्हें डिमना रोड के बीच में स्थान दें. इन्हें बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाने से ताजा सब्ज़ी ख़रीदने वालों को भी कठिनाई होगी. सैकड़ों परिवार मानगो इलाक़ा में ऐसे हैं जो इन सब्ज़ी विक्रेताओं से रोजाना सब्जी ख़रीदते हैं. राय ने कहा कि यह धारणा ग़लत है कि सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों के कारण मानगो में जाम लगता है. मानगो के जाम का इनसे कोई संबंध नहीं है.

इसे भी पढ़ें Wasepur Firing : वासेपुर में फहीम के भाई सानो खान पर फायरिंग, प्रिंस गैंग पर आरोप

उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सड़क पर से अतिक्रमण हटाना चाहता है तो सबसे पहले न्यू पुरूलिया रोड पर गांधी मैदान के किनारे बने कांग्रेस कार्यालय को हटाए. उस कार्यालय के आसपास बने कई अवैध निर्माण हैं उन्हें हटाए. गरीब सब्जी बिक्रेताओं को बलि का बकरा बनाना कहीं से उचित नहीं है. मानगो को सब्जी बेचने-ख़रीदने के लिए एक सही स्थान की जरूरत है, जिसकी व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए. उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम इस मामले को गंभीरता से लें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version