फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शुक्रवार को अधिवक्ता जगमोहन शर्मा का टाटा मुख्य अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह स्वयं डोबो थाना सोनारी जमशेदपुर में अपना मकान बनाकर रहते थे. पूरे जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ता इस समाचार से काफी दुखी हैं. मात्र 55 वर्ष के उम्र में अधिवक्ता ने बहुत कठिन परिश्रम के साथ अपने बच्चों का देखभाल किया उनकी तीन सुपुत्री और एक सुपुत्र हैं. सभी बच्चे अभी छोटे हैं. इस दुख के घड़ी में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार झा, रविंद्र कुमार सहित सारे अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : 92 राजकीय मध्य विद्यालय बासाडेरा की जगह राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज में होगा मतदान