फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नई दिल्ली ओखला गोविंदपुरी में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में मृत युवा अधिवक्ता ननजोत कौर के परिजन से शोक जताने का तांता लगा हुआ है।

शनिवार को जानकारी मिलते ही भाजपा युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू, क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह, भाजपा नेता रविंदर सिंह रिंकू, विनय खुराना, कृतजीत सिंह रॉकी, साकची कमेटी के पूर्व महासचिव परमजीत सिंह काले, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व महासचिव हरविंदर सिंह, संगत सर्वोपरि के परमजीत सिंह, बख्शीश सिंह घोड़ाबांधा राधिका गार्डन स्थित घर पहुंचे और गहरा दुख व्यक्त किया।
ननजोत सिंह के पिता मनजीत सिंह सूरी ने बताया कि रविवार को दोपहर तीन बजे घर में श्री अखंड पाठ रखा जाएगा, जिसका भोग मंगलवार को डाला जाएगा और उसके उपरांत टेल्को गुरुद्वारा में कीर्तन एवं अरदास होगी।
ननजोत कौर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस करती रही है और कुछ दिन पहले ओखला की आरके लॉ फर्म से जुड़ गई थीं। बुधवार को ऑफिस जाने के क्रम में सड़क पार कर रही थी।
तभी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की कूड़ा गाड़ी के चालक ने लाल सिग्नल की अनदेखी कर तेज भगाई और ननजोत को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन दिल्ली पहुंचे और वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया।





























































