फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता रतन चक्रवर्ती को पत्नी शोक हुआ है. 72 वर्षीय उनकी धर्मपत्नी अपरूपा चक्रवर्ती पिछले नौ दिनों से टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती थीं. अधिवक्ता बेटे शिव शंकर चक्रवर्ती ने बताया कि पार्थिव देह को टाटा मेन हॉस्पिटल के शीत गृह में रख दिया गया है और रविवार को साढ़े दस बजे पायल टॉकीज के पीछे रामकृष्ण कॉलोनी स्थित आवास से अंतिम यात्रा शुरू होगी और स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार होगा. अपरूपा चक्रवर्ती अपने पीछे बेटे देवदास चक्रवर्ती, सोमनाथ चक्रवर्ती एवं बेटी रूबी चक्रवर्ती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. अपरूपा चक्रवर्ती के निधन पर झारखंड राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष रथीन्द्र नाथ दास, सचिव राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बोलाई पांडा, कैशियर जेपी भगत, पूर्व लोक अभियोजक पीएन गोप, मोहम्मद कासिम, सुधीर कुमार पप्पू, कुलविंदर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता हरचरण सिंह संधू ने शोक जताते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को प्रभु अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
इसे भी पढ़ें : Sindri : अनुमंडल की अपराध समीक्षा बैठक में SIT गठन करने पर दिया गया बल