फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गुरुवार का दिन झारखंड के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज झारखंड विधानसभा में 14वें मुख्यमंत्री स्वरूप चौथी बार हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं, जिसकी जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने खुशी व्यक्त की है. जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने झारखंड के इंडिया गठबंधन सरकार को झारखंड की जनता जनार्दन द्वारा पूर्ण बहुमत दिए जाने पर और झारखंड राज्य को ऊंचे मुकाम पर ले जाने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं जताई. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वर्तमान होने वाले झारखंड सरकार से अधिवक्ताओं के हित पर लिए गए सभी सरकारी व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करवाने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें Tata Motors : यूनियन चुनाव की सफलता के बाद अध्यक्ष-महामंत्री के स्वागत का सिलसिला जारी

विशेष रूप से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को जल्द से जल्द लागू करने का अनुरोध किया. बैठक में निर्णय हुआ कि जल्द ही अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रांची जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मांग पत्र देंगे. आज की बैठक में कुलविंदर सिंह, बबिता जैन, पूर्व लोक अभियोजक सुशील जायसवाल, पीएन गोप, जगत विजय सिंह, अशोक कुमार राय सरायकेला, सुनील चंद्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता मोहम्मद कासिम, मोहम्मद जाहिद इकबाल, त्रिभुवन यादव, राहुल राय, रामप्रवेश राहुल प्रसाद उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version