फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शुक्रवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं ने तदर्थ समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार अम्बष्ट से मुलाकात किया. उन्होंने तदर्थ समिति के सदस्य तपस कुमार मित्रा और जयप्रकाश के साथ बैठक की. उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा से मुलाकात की. व्यवहार न्यायालय के समीप बार भवन में रखे गई दो कंटेनर और बाहर में रखे गए दो कंटेनर सहित टूटे हुए पार्क के बारे में बातचीत हुई. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अविलंब पार्क निर्माण का कार्य शुरू करने का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ें Darbhanga : शादी समारोह में आतिशबाजी के दौरान लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

सभी अधिवक्ताओं ने आवेदन पर किया हस्ताक्षर

अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह काम पर वापस नहीं आएंगे. आज भी सभी अधिवक्ता अपने काम से अलग रहे. व्यवहार न्यायालय के समीप सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर आवेदन पर हस्ताक्षर किया. बैठक में संचालन करता अजय सिंह राठौड़, संजीव रंजन परिहार, वरीय अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, अक्षय कुमार झा, जाहिद इकबाल, जितेंद्र कुमार दुबे, प्रवीण कुमार सिंह, लुसी कच्छप, संजीव कुमार झा, विजय कुमार सिंह, अमित कुमार, निरंजन झा, संजीत कुमार गुप्ता, अभय कुमार सिंह, गौरव पाठक सहित लगभग 200 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version