फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर जिला बार संघ के भवन में द्वितीय तल्ले पर एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा की गई. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा गठित झारखंड स्टेट आरोग्य समिति के कार्यकारी निदेशक आबू इमरान के द्वारा एक पत्र झारखंड राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन, जो की झारखंड राज्य के अधिवक्ता कल्याण न्यास समिति के अध्यक्ष हैं. उन्हें एक पत्र देकर कहा गया है कि जो अधिवक्ता अधिवक्ता कल्याण न्यास समिति के सदस्य होंगे. उन्हें झारखंड राज्य द्वारा गठित समिति के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त होगा.
इसी क्रम में आगामी 19 अक्टूबर को राजीव रंजन महाधिवक्ता का आगमन जमशेदपुर में होगा और उनके द्वारा जितने भी सदस्य जमशेदपुर के अधिवक्ता, जो अधिवक्ता कल्याण न्यास समिति के सदस्य हैं. उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा और स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने हेतु फार्म भी उपलब्ध दिखाया जाएगा. इसकी जानकारी स्टेट बर काउंसिल के द्वारा चयनित पेंशन कमेटी का कार्य करने हेतु सदस्य परमजीत कुमार श्रीवास्तव और अक्षय कुमार झा के साथ इस बैठक में डॉक्टर वीरेंद्र कुमार अमित कुमार वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार स्वाइन और झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मौजूद थे.