पूर्ण रूप से सभ्याचारिक होगा कार्यक्रम, कंवर ग्रेवाल ने जारी किया संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल सिख नौजवान सभा करीब नौ साल बाद एक बार फिर जमशेदपुर की सिख संगत को वैसाखी नाईट का आयोजन कर झूमाने के लिए तैयार है. सभा की ओर से जो आयोजन की रूप रेखा तैयार की गई है, उसमें नाच गाना तो होगा, लेकिन पूर्ण रूप से सभयाचारिक. साकची के होटल में सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी 6 अप्रैल को साकची गुरुद्वारा मैदान में वैसाखी नाईट (सांस्कृतिक संध्या) का आयोजन किया गया है, जिसमे पंजाब के सुप्रसिद्ध सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अपनी गायकी की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम मे प्रवेश सिर्फ पास द्वारा होगा जो की निशुल्क उपलब्ध होंगे.
सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने जानकारी दी की कार्यक्रम में प्रवेश सिर्फ पास द्वारा होगा. सभा द्वारा जारी संपर्क नम्बर (7004985606, 9031384624) में संपर्क करके लोग 20 मार्च के बाद पास ले सकते हैं.
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित तख़्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह एवं झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान एवं सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी दी की नौजवान सभा द्वारा किये जा रहे इस कार्यक्रम में कई सामाजिक, राजनितिक, प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा. सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला एवं अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से नौजवान सभा द्वारा हो रहे कार्यक्रम के लिए उन्हें शुभकामनायें दी एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के सहयोग का आश्वासन दिया. नौजवान सभा के महासचिव सुखवंत सिंह सुक्खु एवं रंजीत सिंह ने बताया की कार्यक्रम में सिख मार्शल आर्ट गतका एवं पंजाब के प्रसिद्ध लोक नृत्य भाँगड़ा एवं गिद्धा की प्रस्तुति भी बच्चो द्वारा होगी. कार्यक्रम की भव्यता देखते बनेगी. कार्यक्रम मे लोगों के बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की जायेगी.
नौजवान सभा के सभी सदस्य सक्रिय रूप से कार्यक्रम की तैयारी में लग गये हैं. कई वर्षो बाद वैसाखी नाईट का आयोजन हो रहा है. आपको बता दें कि इससे पूर्व सभा के पूर्व प्रधान सतेंद्र सिंह रोमी के नेतृत्व में पंजाबी गायक रंजीत बावा को आमंत्रित कर वैसाखी नाईट कराई गई थी. उसके बाद कार्यक्रम नहीं हो पा रहे थे. अब अमरीक सिंह के नेतृत्व में जो कार्यक्रम कराया जा रहा है उससे सिख संगत में हर्ष बना हुआ है.
आज की प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से तख़्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, झारखण्ड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह,सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह सुक्खु एवं रणजीत सिंह, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, चंचल भाटिया, प्रेस प्रवक्ता चरणजीत सिंह, झारखण्ड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के महासचिव गुरचरण सिंह खालसा, अमरजीत सिंह, सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे, परविंदर सिंह सोहल, नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सरदार सतवीर सिंह सोमू, बलवीर सिंह बबलू, चंचल भाटिया, वाईस चेयरमैन सुखविंदर सिंह साबी, गुरजीन्दर सिंह पिंटू, समशेर सिंह सोनी, सत्विन्दर सिंह, मनिंदर सिंह, सरताज़ सिंह, राजवीर भाटिया, सुखराज सिंह आदि उपस्थित रहे.